Surah Al-Adiyat in Hindi - Learn Quran Basics: हिन्दी में सूरह अल-आदियात: सूरह अल-आदियात मक्के में नाजिल हुई। इसमें 11 आयतें हैं। अल्लाह ने इंसान को एक घोड़े से तुलना दे कर इंसानी जात को ये बताया है कि जिस तरह घोड़ा अपने मालिक का आज्ञापालक बन कर रहता है। इसी तरह इंसान को अल्लाह का फरमाबरदार बंदा बन कर जिंदगी को गुजरना है। और उस अल्लाह का शुक्रिया अदा करना है। जिसने हमें दुनिया की सारी अच्छी चीजें दी है।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.